Coronavirus, Haryana Government Sent Roadways Buses To Bring Back Students Stuck In Kota Amid Lockdown – लॉकडाउन: हरियाणा सरकार ने छात्रों को लाने के लिए कोटा में भेजीं 36 बसें




ख़बर सुनें

राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन में फंसे छात्रों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा सरकार भी आगे आई है। प्रदेश के 800 से ज्यादा छात्र यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गए हुए हैं। इन्हें लाने के लिए 36 रोडवेज बसें कोटा पहुंचीं।

रेवाड़ी डिपो की 20 व नारनौल डिपो की 16 बसें राजस्थान भेजी गई हैं। ये बसें शुक्रवार सुबह छात्रों को लेकर कोटा से हरियाणा के लिए रवाना होंगी। छात्रों व उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है। जो छात्र आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं। लेकिन छात्रों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।

कोटा प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। क्योंकि अभी कोटा में काफी छात्रों को बसों के आने की सूचना नहीं है। इसलिए कोटा प्रशासन से संपर्क करके तमाम कोचिंग सेंटर को सूचना भेजकर छात्रों को पैकिंग करने की सूचना देने का आग्रह किया गया है।

राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन में फंसे छात्रों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा सरकार भी आगे आई है। प्रदेश के 800 से ज्यादा छात्र यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गए हुए हैं। इन्हें लाने के लिए 36 रोडवेज बसें कोटा पहुंचीं।

रेवाड़ी डिपो की 20 व नारनौल डिपो की 16 बसें राजस्थान भेजी गई हैं। ये बसें शुक्रवार सुबह छात्रों को लेकर कोटा से हरियाणा के लिए रवाना होंगी। छात्रों व उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है। जो छात्र आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं। लेकिन छात्रों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।

कोटा प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। क्योंकि अभी कोटा में काफी छात्रों को बसों के आने की सूचना नहीं है। इसलिए कोटा प्रशासन से संपर्क करके तमाम कोचिंग सेंटर को सूचना भेजकर छात्रों को पैकिंग करने की सूचना देने का आग्रह किया गया है।




Source link

Leave a comment