Corona Virus: Health Ministry And Icmr Pc On Covid 19 – कोरोना बुलेटिन Live: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हमारा रिकवरी रेट 20.57 फीसदी




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 24 Apr 2020 04:39 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एनसीडीसी ने संयुक्त संवाददाता में कोरोना वायरस को लेकर कई तथ्य सामने रखे। गृह मंत्रालय ने बताया कि छह अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमटीसी) के गठन के अलावा आज चार और आईएमटीसी का गठन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि मरीजों का रिकवरी रेट 20.57 फीसदी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा

  • पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं।
  • अबतक संक्रमितों की कुल संख्या 23,077 पहुंची।
  • 4749 लोग अभी तक सही हुए हैं।  
  • हमारा रिकवरी रेट 20.57 फीसदी है। 
  • पिछले 28 दिन से 15 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। 
  • अभीतक 80 जिलों में पिछले 14 दिन से नया मामला सामने नहीं आया है।
  • कोरोना से अबतक 718 लोगों की मौत हुई है। 
     

गृह मंत्रालय ने कहा

  • छह अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीमों के गठन के अलावा गृह मंत्रालय ने आज चार और आईएमटीसी का गठन किया है।
  • इन टीमों को एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी देख रहे हैं। 
  • मुंंबई की टीम ने कहा है कि सर्विलांस की और जरूरत है। 
  • इंदौर टीम ने 171 कंटेनमेंट जोन के बारे में बताया है।
  • हेल्थ प्रोटोकॉल का मजबूती से पालन किया जाए। 

एनसीडीसी ने कहा

  • नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह ने कहा कि कोविड 19 से लड़ने में फिलहाल सर्विलांस हमारा प्रमुख हथियार है। 
  • जिला स्तर पर सर्विलांस का काम चल रहा है। 
  • लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस के मामले कम हुए हैं। 
  • सर्विलांस सिस्टम के जरिए करीब 9 लाख 45 हजार लोगों पर नजर रखी गई। 

 




Source link

Leave a comment