न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Mon, 08 Jun 2020 12:12 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। गोरखपुर से वाराणसी पहुंचने के बाद वे सीधे मंडलीय सभागार जाएंगे। वहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद कोविड अस्पताल, काशी विश्वनाथ मंदिर और मंडलीय अस्पताल के लैब का निरीक्षण करेंगे।
वाराणसी में निर्माणाधीन फुलवरिया फोरलेन की डिजाइन पर भी सोमवार को मुख्यमंत्री निर्णय कर सकते हैं। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में चल रहे विकास कार्यों को देखेंगे। दरअसल, आठ जून से लॉकडाउन पांच में मिलने वाली छूट के लिए वाराणसी के लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला।
ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव, प्रवासियों को रोजगार परियोजनाओं को गति देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की बैठक में अहम निर्णय हो सकते हैं। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को आएंगे और समीक्षा बैठक करेंगे।