Chinese Ambassador To Israel Du Wei Found Dead At Home Police Launch Investigation On This Matter – इस्राइल: संदिग्ध परिस्थितियों में चीनी राजदूत की मौत, घर के अंदर मिला शव




वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Updated Sun, 17 May 2020 02:07 PM IST

चीनी राजदूत डू वेई (फाइल फोटो)
– फोटो : Chinese Foreign Ministry

ख़बर सुनें

इस्राइल में नई सरकार के शपथग्रहण से चंट घंटों पहले ही चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है। चीनी राजदूत डू वेई का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से मिला है। इस घटना की पुष्टि इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने भी की है।
इस्राइली मीडिया के अनुसार घटना का पता चलने के बाद से पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इस्राइल में लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध के बाद रविवार शाम को पांचवी बार बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

हारेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, 58 साल के वेई का शव उनके बेड पर पड़ा मिला और माना जा रहा है कि नींद में ही उनकी मौत हुई है। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। उन्हें फरवरी में इस्राइल में चीन के दूत के तौर पर नियुक्त किया गया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार वेई को स्टाफ ने उनके बेड पर मृत पाया। उनके शरीर पर किसी भी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। मैगन डेविड एडोम प्राथमिक चिकित्सा सेवा ने कहा कि मृत्यु का कारण दिल का दौरा हो सकता है।

इस्राइल में नई सरकार के शपथग्रहण से चंट घंटों पहले ही चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है। चीनी राजदूत डू वेई का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से मिला है। इस घटना की पुष्टि इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने भी की है।

इस्राइली मीडिया के अनुसार घटना का पता चलने के बाद से पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इस्राइल में लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध के बाद रविवार शाम को पांचवी बार बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

हारेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, 58 साल के वेई का शव उनके बेड पर पड़ा मिला और माना जा रहा है कि नींद में ही उनकी मौत हुई है। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। उन्हें फरवरी में इस्राइल में चीन के दूत के तौर पर नियुक्त किया गया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार वेई को स्टाफ ने उनके बेड पर मृत पाया। उनके शरीर पर किसी भी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। मैगन डेविड एडोम प्राथमिक चिकित्सा सेवा ने कहा कि मृत्यु का कारण दिल का दौरा हो सकता है।




Source link

Leave a comment