Captain Amrinder Singh Asked Navjot Sidhu To Talk Directly – नवजोत सिद्धू को कोई दिक्कत है तो मुझसे बात करें, अगले चुनाव का सरताज भी मैं हूं: कैप्टन




नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह
– फोटो : फाइल फोटो

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया है। वहीं कैप्टन अब कुछ उग्र भी नजर आते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, जिसके रणनीतिकार प्रशांत किशोर होंगे। पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू से प्रशांत किशोर की मुलाकात को खारिज करते हुए कैप्टन ने साफ किया है कि पीके उनके पारिवारिक मित्र हैं।

लॉकडाउन से पहले उनकी पीके से मुलाकात भी हुई थी। उन्होंने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का रणनीतिकार बनने के लिए न्योता दिया था। इसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। बाद में जब उन्होंने आलाकमान से बात की तो उन्होंने सारे फैसले मुझ पर छोड़ दिए। यही नहीं, नवजोत सिद्धू के बरगाड़ी कांड को लेकर दिए गए बयान पर कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को दिक्कत है तो वह मुझसे बात करें। मैं धक्केशाही में विश्वास नहीं रखता, कानून के तहत काम करना पसंद करता हूं।

उग्र नजर आए कैप्टन
पिछले कई महीनों से कैप्टन और सिद्धू में अप्रत्यक्ष तौर पर जुबानी जंग चल रही है। मामला आलाकमान तक पहुंच चुका है। चर्चा यह भी है कि सिद्धू को सरकार में डिप्टी सीएम बनाने के लिए प्रियंका गांधी पैरवी कर रही हैं। लेकिन आज के बयान से यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में भी कैप्टन अपनी ही चलाएंगे। हरियाणा में आलाकमान को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने झुकना पड़ रहा है। ऐसे में कैप्टन के सामने झुकना आलाकमान की मजबूरी है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने ही पंजाब में भाजपा-अकाली गठबंधन को शिकस्त दी थी।
कैप्टन के इस बयान से सबसे बड़ा झटका उन नेताओं को लगेगा, जो इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सिरमौर बनना चाह रहे हैं। सिद्धू उनमें से प्रथम पंक्ति के नेता हैं। इसके बाद नंबर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का आता है। उसके बाद यह लाइन लंबी है। मालूम हो कि कैप्टन ने शुरुआत में यह बयान दिया था कि वे अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते, लेकिन उनके आज के बयान से हलचल तेज हो गई है। पंजाब में शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। ऐसे में कैप्टन ने यह भी साफ कर दिया है कि इस विस्तार में भी उनकी ही चलेगी।

मंत्रियों और मुख्य सचिव की लड़ाई में कैप्टन ही जीते
शराब के मामले में मंत्रिमंडल और सीएस करण अवतार सिंह के विवाद में कैप्टन ने लंच डिप्लोमेसी की। पहले उन्होंने कुछ मंत्री बुलाए, उसके बाद मनप्रीत बादल और चन्नी को बुलाया। उसके बाद मुख्य सचिव की माफी हुई और बात बन गई। कहने को तो इसे लोकतंत्र की जीत बताया, जबकि जीत कैप्टन की हुई थी।

अब मंत्रिमंडल विस्तार पर नजर
इस समय सिद्धू को महत्वपूर्ण पद दिए जाने को लेकर प्रियंका गांधी का कैप्टन सरकार पर दबाव है। प्रियंका यह चाहती हैं कि सिद्धू को डिप्टी सीएम जैसा कोई महत्वपूर्ण पद दिया जाए। अब मंत्रिमंडल विस्तार में क्या होगा, यह देखने का विषय है।

सार

  • मुख्यमंत्री बोले- मेरी कप्तानी में ही लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव
  • प्रशांत किशोर ही होंगे अगले चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार
  • अमरिंदर सिंह ने दिए साफ संकेत, मंत्रिमंडल विस्तार में भी अपनी ही चलाएंगे

विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया है। वहीं कैप्टन अब कुछ उग्र भी नजर आते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, जिसके रणनीतिकार प्रशांत किशोर होंगे। पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू से प्रशांत किशोर की मुलाकात को खारिज करते हुए कैप्टन ने साफ किया है कि पीके उनके पारिवारिक मित्र हैं।

लॉकडाउन से पहले उनकी पीके से मुलाकात भी हुई थी। उन्होंने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का रणनीतिकार बनने के लिए न्योता दिया था। इसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। बाद में जब उन्होंने आलाकमान से बात की तो उन्होंने सारे फैसले मुझ पर छोड़ दिए। यही नहीं, नवजोत सिद्धू के बरगाड़ी कांड को लेकर दिए गए बयान पर कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को दिक्कत है तो वह मुझसे बात करें। मैं धक्केशाही में विश्वास नहीं रखता, कानून के तहत काम करना पसंद करता हूं।

उग्र नजर आए कैप्टन

पिछले कई महीनों से कैप्टन और सिद्धू में अप्रत्यक्ष तौर पर जुबानी जंग चल रही है। मामला आलाकमान तक पहुंच चुका है। चर्चा यह भी है कि सिद्धू को सरकार में डिप्टी सीएम बनाने के लिए प्रियंका गांधी पैरवी कर रही हैं। लेकिन आज के बयान से यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में भी कैप्टन अपनी ही चलाएंगे। हरियाणा में आलाकमान को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने झुकना पड़ रहा है। ऐसे में कैप्टन के सामने झुकना आलाकमान की मजबूरी है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने ही पंजाब में भाजपा-अकाली गठबंधन को शिकस्त दी थी।


आगे पढ़ें

सबसे बड़ा झटका उन्हें, जो कांग्रेस का सिरमौर बनना चाह रहे




Source link

Leave a comment