Brazil Records 25000 Covid 19 Cases In Last 24 Hours Death Toll Rose To 26754 Jair Bolsonaro पमौ – ब्राजील: पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 हजार नए मामले, अब तक 26 हजार की हुई मौत




वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ब्रासिलिया
Updated Sat, 30 May 2020 11:10 AM IST

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

जिस समय दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत हुई थी तब ब्राजील में इसके कम ही मामले सामने आए थे। हालांकि अब यहां संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में गुरुवार को 26,417 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 4,38,238 पर पहुंच गई। जबकि मरने वालों की संख्या 26,754 पर पहुंच गई। 21 मई को देश में 1,188 मौतें हुई थीं। 

मार्च के आखिर में ब्राजील में कोरोना के तीन हजार से कम पुष्ट मामले थे। तब राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने नागरिकों को काम पर वापस जाने और कोरोना वायरस को खतरा मानने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।

देश के नाम संबोधन में बोल्सनारो ने मेयर और राज्य के गवर्नरों से लॉकडाउन के उपायों को वापस लेने का अनुरोध किया था क्योंकि इससे रियो डी जेनेरियो और साओ पाउलो शहर ठहर गए थे। राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को मामूली फ्लू करार दिया था। इससे संकेत मिला था कि उन्हें महामारी की कितनी चिंता है।

अप्रैल में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था आपदा के कगार पर पहुंच गई। इसके बाद बोल्सनारो ने अपनी सारी उम्मीदें हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन (एचसीक्यू) दवा पर लगा दी जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के खिलाफ एक संभावित दवा माना है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर्स को कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को एचसीक्यू दवा देने का सुझाव दिया।

इसी बीच देश के हॉटस्पॉट में से एक साओ पाउलो की अर्थव्यवस्था को सोमवार से खोला जा रहा है। गवर्नर जोआओ डोरिया ने बुधवार को घोषणा की कि एक जून तक राज्य क्वारंटीन के एक नए चरण में प्रवेश करेगा। राष्ट्रपति से इतर राज्य के अधिकारियों का कहना है कि यदि क्वारंटीन को नहीं अपनाया गया तो यहां मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।

जिस समय दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत हुई थी तब ब्राजील में इसके कम ही मामले सामने आए थे। हालांकि अब यहां संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में गुरुवार को 26,417 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 4,38,238 पर पहुंच गई। जबकि मरने वालों की संख्या 26,754 पर पहुंच गई। 21 मई को देश में 1,188 मौतें हुई थीं। 

मार्च के आखिर में ब्राजील में कोरोना के तीन हजार से कम पुष्ट मामले थे। तब राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने नागरिकों को काम पर वापस जाने और कोरोना वायरस को खतरा मानने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।

देश के नाम संबोधन में बोल्सनारो ने मेयर और राज्य के गवर्नरों से लॉकडाउन के उपायों को वापस लेने का अनुरोध किया था क्योंकि इससे रियो डी जेनेरियो और साओ पाउलो शहर ठहर गए थे। राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को मामूली फ्लू करार दिया था। इससे संकेत मिला था कि उन्हें महामारी की कितनी चिंता है।

अप्रैल में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था आपदा के कगार पर पहुंच गई। इसके बाद बोल्सनारो ने अपनी सारी उम्मीदें हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन (एचसीक्यू) दवा पर लगा दी जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के खिलाफ एक संभावित दवा माना है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर्स को कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को एचसीक्यू दवा देने का सुझाव दिया।

इसी बीच देश के हॉटस्पॉट में से एक साओ पाउलो की अर्थव्यवस्था को सोमवार से खोला जा रहा है। गवर्नर जोआओ डोरिया ने बुधवार को घोषणा की कि एक जून तक राज्य क्वारंटीन के एक नए चरण में प्रवेश करेगा। राष्ट्रपति से इतर राज्य के अधिकारियों का कहना है कि यदि क्वारंटीन को नहीं अपनाया गया तो यहां मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।




Source link

Leave a comment