मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Thu, 23 Apr 2020 08:18 PM IST
लॉकडाउन के दौरान अपनी मां संग हाइड्रोपोनिक फार्मिंग सीख रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनकर का मानना है कि कोविड 19 के बाद दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी। इस महामारी ने न सिर्फ लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है बल्कि मानव जाति के उत्तरजीविता पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वहीं दैनिक वैतन भोगियों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता है कि भविष्य में चीजें किस तरह से होंगी। मुझे यह जरूर पता है कि जब लॉकडाउन खत्म होगा मैं उन किस्मत वालों में होंगी जिसके पास फिर से सामान्य जिंदगी होगी। लेकिन बहुतों के पास नहीं हो जा भयावह है।’