एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 06 May 2020 01:16 AM IST
हिंदी सिनेमा का इतिहास एक शताब्दी से भी पुराना है। 1913 में दादा साहेब फाल्के द्वारा पहली भारतीय फिल्म राजा हरीशचंद्र निर्देशित की गई थी। इसके बाद हिंदी सिनेमा ने धीरे- धीरे अपने पैर पसारना शुरू किए और अब 2020 में हिंदी सिनेमा पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। किसी भी फिल्म की सफलता में अहम किरदार रखते हैं उसके डायलॉग्स। आज की फिल्मों के डायलॉग्स तो करीबन सभी को याद हैं लेकिन इस पैकेज में हम आपको बताते हैं 40 से 60 तक के दशक के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स।