Barc Report Mahabharat And Prime Minister Narendra Modi Address To The Nation On Covid 19 These Program Top Trp List – पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी मिली भारी Trp, ‘महाभारत’ ने सबको दी मात, देखें पूरी लिस्ट




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 23 May 2020 12:25 PM IST

महाभारत, पीएम नरेंद्र मोदी,
– फोटो : अमर उजाला

कोरोना के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में दर्शकों के मनोरंजन के लिए पुराने कार्यक्रमों का पुन: प्रसारण किया जा रहा है। वहीं दर्शक भी पुराने कार्यक्रमों के पुन: प्रसारण को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें खासतौर से पौराणिक कार्यक्रम शामिल हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीआरपी लिस्ट तक में पुराने पौराणिक कार्यक्रमों का बोलबाला दिख रहा है, जिससे दूरदर्शन का एक बार फिर से सुनहरा दौर लौट आया है। 19वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में भी इन पौराणिक सीरियल्स का जलवा देखने को मिला, हालांकि इस बार की टीआरपी लिस्ट में पीएम मोदी भी शामिल रहे।

 




Source link

Leave a comment