एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 07 Jun 2020 12:33 PM IST
सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लग जाए, किसी को नहीं पता। ऐसा ही कुछ हुआ जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के तलाक की अफवाह टॉप ट्रेडिंग में आ गई। यूजर्स #VirushkaDivorce के साथ ट्वीट्स और मीम्स साझा करने लगे। अब ये तो साफ तौर पर पता नहीं चला है कि ऐसा क्यों ट्रेंड हुआ लेकिन इसका नाता एक पुराने आर्टिकल से जुड़ा है।
Có thêm ví dụ minh họa thì càng tuyệt.