अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Mon, 20 Apr 2020 09:03 PM IST
निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल का जिक्र एमएक्स प्लेयर की नई सीरीज गर्लफ्रेंड चोर में देखकर आपको हंसी आई या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी की गोलमाल के जिक्र पर इस सीरीज के सारे कलाकार जरूर ठहाके लगाते दिखे। जिन लोगों ने भी डेविड धवन और प्रियदर्शन से भी पहले के कॉमेडी फिल्म निर्माता और निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों को देखा होगा, वे आज की इन फिल्मों पर कभी नहीं फिसलेंगे। गुड्डी, चुपके चुपके और बावर्ची जैसी फिल्में बनाने वाले ऋषिकेश मुखर्जी ने ‘गोलमाल’ फिल्म का भी निर्देशन किया है। यह फिल्म 1979 में 20 अप्रैल यानी आज के ही दिन रिलीज हुई थी।
Cảm ơn vì đã tổng hợp kỹ lưỡng thế này.