पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।
70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद
पाकिस्तान में रहने वाली एक अमेरिकी महिला ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिची ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भी शारीरिक छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार दोनों घटनाएं 2011 की हैं जब बेनजीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में थी।
सिंथिया का आरोप-साजिश के तहत किया दुष्कर्म
महिला ब्लॉगर सिंथिया ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान के राजनीति में सनसनी मचा दी। महिला ने पीपीपी के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर दुष्कर्म तो वहीं पूर्व पीएम गिलानी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। रिची के मुताबिक, घटना 2011 में उस वक्त की है जब वो राष्ट्रपति भवन में रहती थीं। खास बात ये है रिची अब प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं।
रिची ने कुछ टवीट्स भी किए। एक ट्वीट में कहा- मुझे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था फिर मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। मैं चुप रही क्योंकि, पीपीपी सरकार में किसी ने मेरी मदद नहीं की। मैं अब किसी से डरने वाली नहीं हूं।
सिंथिया ने 28 मई को एक ट्वीट कर बेनजीर भुट्टो पर भी की थी एक टिप्पणी
रिची की इस फेसबुक पोस्ट के बाद उनके और पीपीपी के बीच पहले से चली आ रही कड़वाहट और बढ़ गई है। रिची ने 28 मई को एक ट्वीट पर पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत पार्टी नेता बेनजीर भुट्टो पर एक टिप्पणी की थी जिसे पार्टी ने मानहानि बताते हुए उन पर संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) में मामला भी दर्ज कराया था।
वहीं एक अन्य पोस्ट में रिची ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म ‘मिनिस्टर्स इनक्लेव’ में मलिक के घर में 2011 में करीब उस छापे के वक्त हुआ था जिसमें अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया था।
अमेरिकी दूतावास में किसी खास शख्स को दी थी जानकारी
सिंथिया का दावा है कि उन्होंने घटना की जानकारी पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास को दी थी। लेकिन, वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सिंथिया ने आगे बताया कि उस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे। रिची ने पीपीपी पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया।
गिलानी का इनकार
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने सिंथिया के आरोप को सिरे से खारिज कर दिए। कहा- क्या एक प्रधानमंत्री एवान-ए-सदर (पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन) में इस तरह की हरकत कर सकता है। गृह मंत्री रहमान मलिक ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
पाकिस्तान में रहने वाली एक अमेरिकी महिला ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिची ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भी शारीरिक छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार दोनों घटनाएं 2011 की हैं जब बेनजीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में थी।
सिंथिया का आरोप-साजिश के तहत किया दुष्कर्म
महिला ब्लॉगर सिंथिया ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान के राजनीति में सनसनी मचा दी। महिला ने पीपीपी के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर दुष्कर्म तो वहीं पूर्व पीएम गिलानी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। रिची के मुताबिक, घटना 2011 में उस वक्त की है जब वो राष्ट्रपति भवन में रहती थीं। खास बात ये है रिची अब प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं।
रिची ने कुछ टवीट्स भी किए। एक ट्वीट में कहा- मुझे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था फिर मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। मैं चुप रही क्योंकि, पीपीपी सरकार में किसी ने मेरी मदद नहीं की। मैं अब किसी से डरने वाली नहीं हूं।
सिंथिया ने 28 मई को एक ट्वीट कर बेनजीर भुट्टो पर भी की थी एक टिप्पणी
रिची की इस फेसबुक पोस्ट के बाद उनके और पीपीपी के बीच पहले से चली आ रही कड़वाहट और बढ़ गई है। रिची ने 28 मई को एक ट्वीट पर पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत पार्टी नेता बेनजीर भुट्टो पर एक टिप्पणी की थी जिसे पार्टी ने मानहानि बताते हुए उन पर संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) में मामला भी दर्ज कराया था।
वहीं एक अन्य पोस्ट में रिची ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म ‘मिनिस्टर्स इनक्लेव’ में मलिक के घर में 2011 में करीब उस छापे के वक्त हुआ था जिसमें अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया था।
अमेरिकी दूतावास में किसी खास शख्स को दी थी जानकारी
सिंथिया का दावा है कि उन्होंने घटना की जानकारी पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास को दी थी। लेकिन, वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सिंथिया ने आगे बताया कि उस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे। रिची ने पीपीपी पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया।
गिलानी का इनकार
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने सिंथिया के आरोप को सिरे से खारिज कर दिए। कहा- क्या एक प्रधानमंत्री एवान-ए-सदर (पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन) में इस तरह की हरकत कर सकता है। गृह मंत्री रहमान मलिक ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Source link
Nên nhân rộng những nội dung như thế này.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web cung cấp thông tin đầy đủ và chi tiết về các trò chơi.
Web lừa đảo , nội dung xấu độc , khuyến cáo không nên truy cập
Tao báo công an rồi đấy, bọn lừa đảo chúng mày cứ chờ đi.