रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Sun, 19 Apr 2020 04:50 PM IST
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अजय देवगन अपनी अगली एक फिल्म ‘चाणक्य’ के लिए गंजे होने वाले हैं। इस फिल्म को ‘एमएस धोनी’, ‘ए वेडनेसडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे निर्देशित करेंगे। किसी फिल्म या वेब सीरीज की गुणवत्ता में वास्तविकता लाने के लिए आजकल कलाकार और उसको फिल्माने वाले निर्देशक कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। फिल्म के किरदार की जो भी मांग होती है, उसे पूरा करने के लिए कलाकार आखिरी हद तक जाते हैं। वजन घटाना हो या बढ़ाना हो, बाल बड़े करने हों या खत्म करने हों। यह सब करने में आजकल के ज्यादातर कलाकार पीछे नहीं हटते। आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपनी फिल्म के किरदार में ढलने के लिए अपने शरीर के साथ खूब प्रयोग किए। देखते हैं बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के इस गेम में नंबर 1 कौन बना। शुरुआत करते हैं पायदान नंबर 10 से।