बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Updated Wed, 06 May 2020 10:28 PM IST
ख़बर सुनें
देश में कोरोना महमारी के बढ़ते मामलों के बीच एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों पर उड़ान भरने के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इसका मकसद विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लौटने के क्रम में थोड़ी राहत देना है। बता दें कि सात मई से केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अभियान चलाने का एलान किया है।
जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के दौरान बड़े पैमाने पर इन विशेष उड़ानों के जरिए विदेशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा। सात मई से 14 मई तक दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, वाशिंगटन, लंदन और सिंगापुर के लिए करीब 17 उड़ानें संचालित की जाएंगी।