मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Fri, 17 Apr 2020 12:09 PM IST
साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वालीं जरीन खान अब भी सलमान खान के नक्शे कदम पर ही चल रही हैं। अभी बीते दिनों ‘दबंग खान’ ने यहां घोषणा की थी कि वह अपना यू ट्यूब चैनल खोलने जा रहे हैं। अब नई जानकारी के अनुसार जरीन खान ने भी उनकी देखा-देखी अपने यू ट्यूब चैनल की शुरुआत कर दी है।