Advance Reservation Of 15 Pairs Of Special Trains Operating On Rajdhani Routes Extended From Present 7 Days To 30 Days – राहत की खबर: अब 30 दिन पहले करा सकेंगे स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 22 May 2020 08:05 PM IST

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच देशभर में फंसे लोगों को अपने-अपने घर पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई हुई हैं। हालांकि अभी तक इन ट्रेनों के लिए एडवांस बुकिंग सात दिन पहले ही की जाती थी। मगर अब नए आदेश के मुताबिक 30 दिन पहले तक इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग कराई जा सकेगी। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (I&P) राजेश दत्त बाजपेयी के मुताबिक अभी इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। आगे के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन ट्रेनों में आरएसी या वेटिंग लिस्ट टिकट जारी किए जाएंगे। 

बता दें कि पहले जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक राजधानी विशेष ट्रेनों की एडवांस बुकिंग सात दिन पहले ही हो सकती थी। मगर अब इसे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत देते हुए ऑनलाइन के अलावा स्टेशन काउंटर से भी आरक्षण टिकट बुक कराने की भी सुविधा दे दी। 
 

इसके अलावा रेलवे ने आरक्षित टिकट की बुकिंग और रद्द करने की सुविधा पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंस रखने वालों को भी दी गई है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के आधिकारिक एजेंट, रेलवे परिसर में यात्री आरक्षण प्रणाली और सामान्य सेवा केंद्रों को भी ऑफलाइन टिकट बुक करने का अधिकार दिया गया है। सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक जून से एसी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। इन ट्रेनों के लिए गुरुवार से बुकिंग शुरू हुई। बिना कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में यात्रा की इजाजत नहीं होगी।

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच देशभर में फंसे लोगों को अपने-अपने घर पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई हुई हैं। हालांकि अभी तक इन ट्रेनों के लिए एडवांस बुकिंग सात दिन पहले ही की जाती थी। मगर अब नए आदेश के मुताबिक 30 दिन पहले तक इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग कराई जा सकेगी। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (I&P) राजेश दत्त बाजपेयी के मुताबिक अभी इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। आगे के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन ट्रेनों में आरएसी या वेटिंग लिस्ट टिकट जारी किए जाएंगे। 

बता दें कि पहले जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक राजधानी विशेष ट्रेनों की एडवांस बुकिंग सात दिन पहले ही हो सकती थी। मगर अब इसे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत देते हुए ऑनलाइन के अलावा स्टेशन काउंटर से भी आरक्षण टिकट बुक कराने की भी सुविधा दे दी। 

 

इसके अलावा रेलवे ने आरक्षित टिकट की बुकिंग और रद्द करने की सुविधा पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंस रखने वालों को भी दी गई है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के आधिकारिक एजेंट, रेलवे परिसर में यात्री आरक्षण प्रणाली और सामान्य सेवा केंद्रों को भी ऑफलाइन टिकट बुक करने का अधिकार दिया गया है। सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक जून से एसी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। इन ट्रेनों के लिए गुरुवार से बुकिंग शुरू हुई। बिना कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में यात्रा की इजाजत नहीं होगी।






Source link

Leave a comment