एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 25 Apr 2020 04:30 AM IST
ख़बर सुनें
हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। ये वायरस उनके जरिए ही उनकी पत्नी में फैल गया। इसके बाद उनका ऑस्ट्रेलिया में इलाज हुआ। हाल ही में यह दंपत्ति कोरोना मुक्त होकर अमेरिका लौटा है।
कोरोना डी व्राइज नाम के आठ साल के बच्चे ने हैंक्स को पत्र लिखकर उनके और विल्सन के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। बच्चे ने यह भी लिखा कि उसे उसका नाम बहुत पसंद है लेकिन स्कूल में लोग उसे कोरोना वायरस पुकार रहे हैं जिससे उसे बहुत बुरा लगता है और गुस्सा आता है
बच्चे के उस पत्र के जवाब में हैंक्स ने लिखा, ‘तुम्हारा पत्र पढ़कर मुझे और मेरी पत्नी को बहुत अच्छा लगा। दोस्त दुख के समय में भी अच्छा ही महसूस कराते हैं, इतना अच्छा दोस्त होने के लिए धन्यवाद।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘जब मैं स्वस्थ होकर अमेरिका वापस आ गया तो मैंने तुम्हें टीवी पर देखा। हालांकि मैं अब बीमार नहीं हूं लेकिन तुम्हारा पत्र पढ़कर मुझे और भी बेहतर महसूस हो रहा है। तुम्हें पता है, मैं जितने लोगों को जानता हूं उनमें तुम एकमात्र इंसान हो जिसका नाम कोरोना है… सूरज के ताज की तरह अनोखा।’
इस पत्र के साथ हैंक्स ने अपने नन्हें फैन को पहार में कोरोना ब्रांड का टाइपराइटर भेजा जिसे वह ऑस्ट्रेलिया में पृथक-वास के दौरान इस्तेमाल किया करते थे। उन्होंने लिखा, ‘मैं सोचता हूं कि यह टाइपराइटर तुम्हें पसंद आएगा। मैं इसे गोल्ड-कोस्ट ले गया था और अब यह तुम्हारे पास ‘वापस’ आ गया है। किसी बड़े से पूछना कि यह कैसे काम करता है और फिर इससे मुझे पत्र लिखना।’