अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी सहायकों में से एक हैं, की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह अधिकारी व्हाइट हाउस में तैनात सैन्य इकाई के सदस्य हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रंप परिवार के इस महामारी से संक्रमित होने के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव होगन गिडली ने एक बयान में कहा, हमें व्हाइट हाउस मेडिकल इकाई से हाल ही में पता चला है कि अमेरिकी सेना का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो व्हाइट हाउस परिसर में काम करता है।’ रिपोर्ट के अनुसार, अपने अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिलने पर राष्ट्रपति ट्रंप दुखी थे।