इ 8 वी सेतू अभ्यास दिवस 24

इ 8 वी  सेतू अभ्यास दिवस  24

विषय  – हिंदी  


निम्नलिखित पत्र का मुखर वाचन करें | अनौपचारिक पत्र मित्रों, माता-पिता अन्य निजी संबंधियों को लिखा जाता है। छात्रों को समझाएँ कि इस तरह के पत्रों में व्यक्ति अपनी भावनाओं, विचारों को तथा सूचनाओं को लिखता हैं | इन पत्रों की भाषा बहुत ही सरल, सहज और मधुर होती हैं।

पुस्तक खरीदने के लिए रुपये भेजने का अनुरोध करते हुए पिता को एक पत्र लिखो |

२२.६.२०२१
सुशील राणे,
२६, कोथरुड,
पुणे ।
sushilrsne@gmail.com

आदरणीय पिताजी,

सादर प्रणाम । आशा है आप स्वस्थ और कुशल होंगे। घर में सब प्रकार का आनंदमंगल होगा। मैं भी यहाँ कुशलता पूर्वक अध्ययन में लीन हूँ। पिताजी, इस बार हिंदी तथा विज्ञान के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है। इस कारण मुझे दो नई पुस्तकें खरीदनी होगी। इस लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। कृपया आप र ५०० की राशि यथाशीघ्र भिजवा दें ताकि अध्ययन में बाधा न पहुँचे। शेष शुभ माता जी को मेरा सादर नमस्कार कहें तथा पिनू को स्नेह ।

आपकी प्रिय पुत्री,
केतकी |

केतकी सुशील राणे,

आदर्श छात्रावास,

मुंबई ५७ |

ketkirane@gmail.com

ऊपर दिए गए पत्र लेखन के अनुसार अपने सहेली मित्र को  प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने के लिए तू बधाई देने वाला पत्र लेखन करें|



Leave a comment