Congress Leader Hardik Patel On Mla Joining Bjp Hardik Says People Should Be Punished – भाजपा में शामिल हो रहे विधायकों पर भड़के हार्दिक पटेल, भूल बैठे मर्यादा




न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Updated Sun, 07 Jun 2020 11:52 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

गुजरात में आठ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद वहां सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से कांग्रेस के तीन विधायकों ने मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस तरह विधायकों के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने नाराजगी जताई है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए।

हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि लोग जनता के साथ द्रोह करके , पैसों के लालच में, साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं। ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए।  हार्दिक पटेल ने यह विवादास्पद टिप्पणी तब की है जब राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा सौंपा और एक विधायक के इस्तीफा सौंपने की अटकल लगाई जा रही है।

 

बता दें कि मार्च में राज्यसभा चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले अबतक कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।  

हार्दिक पटेल ने भाजपा पर पैसों का बड़ा खेल खेलने का आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने पैसे भाजपा विधायक खरीदने में लगा रही है उतने पैसों के साथ गुजरात में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया जा सकता है, गंभीर हालत वाले मरीजों को वेंटिलेटर दिया जा सकता है।
 

सार

  • कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे पर बोले हार्दिक पटेल
  • ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से मारना चाहिए
  • गुजरात में कांग्रेस ने 65 विधायकों को रिजॉर्ट में रखा

विस्तार

गुजरात में आठ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद वहां सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से कांग्रेस के तीन विधायकों ने मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस तरह विधायकों के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने नाराजगी जताई है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए।

हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि लोग जनता के साथ द्रोह करके , पैसों के लालच में, साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं। ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए।  हार्दिक पटेल ने यह विवादास्पद टिप्पणी तब की है जब राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा सौंपा और एक विधायक के इस्तीफा सौंपने की अटकल लगाई जा रही है।

 

बता दें कि मार्च में राज्यसभा चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले अबतक कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।  

हार्दिक पटेल ने भाजपा पर पैसों का बड़ा खेल खेलने का आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने पैसे भाजपा विधायक खरीदने में लगा रही है उतने पैसों के साथ गुजरात में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया जा सकता है, गंभीर हालत वाले मरीजों को वेंटिलेटर दिया जा सकता है।
 






Source link

Leave a comment