न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर।
Updated Sun, 07 Jun 2020 05:52 AM IST
जबलपुर में एक टोल प्लाजा पर कुछ वकीलों और कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
Madhya Pradesh: A clash broke out between some lawyers & employees of Barela toll plaza in Jabalpur y’day over the issuing of ticket. Barela Police Station SHO, Sushil Chouhan says, “We came here upon receiving info. Both the parties have received injuries. Action will be taken.” pic.twitter.com/eFGkfayTGB
— ANI (@ANI) June 6, 2020
स्थानीय एसएचओ सुशील चौहान ने बताया कि रात में टोल टिकट जारी करने को लेकर कुछ वकीलों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों ही पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।