Raj Kapoor Death Anniversary Know About Kseniya Ryabinkina Seen In Film Mera Naam Joker – Raj Kapoor Death Anniversary: राज कपूर संग काम कर चुकीं ये रुसी अभिनेत्री, जानें कहां हैं आजकल?




बीबीसी हिंदी, Updated Tue, 02 Jun 2020 10:13 AM IST

‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं’
जब मैंने रूसी अभिनेत्री और मशहूर बैले डांसर सेनिया रेबेंकीना से पूछा कि क्या आप हिंदी में कुछ बोल सकती हैं तो उन्होंने जवाब में ये लाइन कही।
सेनिया, राज कपूर की 1970 में आई मशहूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में काम कर चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने सर्कस में काम करने वाली एक डांसर का किरदार अदा किया है जिसे राजू (राज कपूर) से इश्क हो जाता है।
मैंने सोचा कि अगर सेनिया से राज कपूर के बारे में और उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की जाए तो ये काफी दिलचस्प रहेगा।
मगर उनके बारे में पता लगाना खासा मुश्किल साबित होने वाला था।
वो अब कहां हैं क्या करती हैं और मुझसे बात करना चाहेंगी भी या नहीं, क्योंकि ‘मेरा नाम जोकर’ में चर्चित भूमिका के बावजूद सेनिया हिंदी फिल्मों से गायब ही हो गईं।




Source link

Leave a comment