डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, मुंबई
Updated Tue, 02 Jun 2020 07:49 AM IST
ख़बर सुनें
एक अधिकारी ने बताया, संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई, तीन नासिक, दो पुणे और एक-एक शोलापुर, शोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से है। गौरतलब है कि देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 67 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।
केरल के डॉक्टर और नर्स मुंबई में देंगे सेवा
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केरल के 100 से ज्यादा डॉक्टर और नर्स मुंबई में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करेंगे। तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ. संतोष कुमार ने बताया, मुंबई में ज्यादा डॉक्टरों और नर्सों की जरूरत है। 16 डॉक्टरों की टीम सोमवार को मुंबई पहुंच गई। अगले कुछ दिनों में 50 डॉक्टरों और 100 नर्सों की टीम भी पहुंच जाएगी। खुद संतोष कुमार भी दो डॉक्टरों से साथ मुंबई पहुंच चुके हैं और सेवन हिल्स अस्पताल में काम कर रहे हैं।
अजय देवगन ने दिए वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलिंडर
अभिनेता अजय देवगन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धारावी के अस्पताल को ऑक्सीजन सिलिंडर और दो पोर्टेबल वेंटिलेटर दान दिए हैं। धारावी में अब तक 1500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इससे पहले अभिनेता ने धारावी के 700 परिवारों को राशन और अन्य सामान उपलब्ध कराया था।