रेल भवन में पदस्थ रेल मंत्रालय के निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद 29 कर्मचारियों को घर पर पृथक रहने को कहा गया है। इस इमारत में 13 मई से कोविड-19 संक्रमण का यह छठा मामला है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अधिकारी आखिरी बार 22 मई को कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि यह नया मामला शनिवार को प्रकाश में आया। इससे पांच दिन पहले एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके संपर्क में आए नौ लोगों को दो जून तक घर पर ही पृथक रहने को कहा गया है।
निदेशक स्तर के अधिकारी के संपर्क में आए 29 लोगों को पांच जून तक के लिये घर पर पृथक रहने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि 24 मई को एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले 22 मई को भी एक कर्मी के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
वहीं, रेल भवन परिसर से बंदरों को अपने लंगूर के जरिए भगाने के काम के लिए अनुबंध पर रखे गए एक व्यक्ति के संक्रमित होने की 14 मई को पुष्टि हुई थी। आरपीएफ के एक कर्मी के संक्रमित होने की 13 मई को पुष्टि हुई थी।
रेलवे ने भवन को संक्रमण मुक्त करने के लिए 14 और 15 मई को तथा 26 और 27 मई को सील कर दिया था। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए रेलवे के कम से कम 50 कर्मियों को घर पर पृथक रहने को कहा गया है।
सार
रेल भवन में 13 मई से कोविड-19 संक्रमण का यह छठा मामला है।
विस्तार
रेल भवन में पदस्थ रेल मंत्रालय के निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद 29 कर्मचारियों को घर पर पृथक रहने को कहा गया है। इस इमारत में 13 मई से कोविड-19 संक्रमण का यह छठा मामला है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अधिकारी आखिरी बार 22 मई को कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि यह नया मामला शनिवार को प्रकाश में आया। इससे पांच दिन पहले एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके संपर्क में आए नौ लोगों को दो जून तक घर पर ही पृथक रहने को कहा गया है।
निदेशक स्तर के अधिकारी के संपर्क में आए 29 लोगों को पांच जून तक के लिये घर पर पृथक रहने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि 24 मई को एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले 22 मई को भी एक कर्मी के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
वहीं, रेल भवन परिसर से बंदरों को अपने लंगूर के जरिए भगाने के काम के लिए अनुबंध पर रखे गए एक व्यक्ति के संक्रमित होने की 14 मई को पुष्टि हुई थी। आरपीएफ के एक कर्मी के संक्रमित होने की 13 मई को पुष्टि हुई थी।
रेलवे ने भवन को संक्रमण मुक्त करने के लिए 14 और 15 मई को तथा 26 और 27 मई को सील कर दिया था। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए रेलवे के कम से कम 50 कर्मियों को घर पर पृथक रहने को कहा गया है।
Source link