न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 31 May 2020 10:28 PM IST
राजधानी नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग
ख़बर सुनें
2 officials of High Commission of Pakistan in New Delhi were apprehended today by Indian law enforcement authorities for indulging in espionage activities.Govt has declared them persona-non grata&asked them to leave the country within 24 hours: Ministry of External Affairs https://t.co/2QiUSHH3lz
— ANI (@ANI) May 31, 2020
वहीं, विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा है, ‘नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग के दो अधिकारियों को भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने जासूसी में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सरकार ने उन्हें अवांछित घोषित किया है और 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है।’
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाक के उप राजदूत को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया गया है जिसमें इस मामले पर विरोध दर्ज कराया गया है। इसमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पाक के राजनयिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो और अपनी स्थिति से असंगत व्यवहार न करे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही भारत की ओर से पाकिस्तान उच्चायोग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उसके राजनयिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो।