न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 28 May 2020 09:49 PM IST
ख़बर सुनें
देशभर में गर्मी अपने चरम पर है, साथ ही लोग लू के थपेड़ों से भी बेहद परेशान हैं। हालांकि गर्म मौसम से जल्दी ही लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चक्रवाती स्थिति बनने की वजह से दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को दस्तक दे सकता है।
विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून पांच जून को दक्षिणी राज्य में आ सकता है। यह मानसून की सामान्य तिथि से चार दिन बाद की तारीख है। केरल में आमतौर पर एक जून को मानसून दस्तक दे देता है। बहरहाल, बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती स्थिति बनने के कारण मानसून की प्रगति में मदद मिलने की संभावना है।
विभाग ने कहा, ‘दक्षिण पूर्व और सटे हुए पूर्व मध्य अरब सागर में 31 मई से चार जून के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। यह स्थिति केरल में एक जून को मानसून लाने के लिए अनुकूल है।’ मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है।
लू का प्रकोप कम हो सकता है: आईएमडी