एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 28 May 2020 09:55 PM IST
ये शख्सियत हैं लाफ्टर क्वीन भारती सिंह। जी हां, कोरोना काल में इस बार आपके साथ लाइव जुड़ने आ रही हैं भारती सिंह। 29 मई शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे आप अमर उजाला के माध्यम से भारती सिंह के साथ लाइव जुड़ सकते हैं। अमर उजाला के फेसबुक पेज और यूट्यूब के माध्यम से आप भारती सिंह को ना केवल देख सकते हैं। बल्कि कमेंट्स के माध्यम से आपसे उनसे सवाल भी पूछ सकते हैं।
गौरतलब है कि भारती सिंह आज छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम बन गईं हैं। भारती सिंह एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एंकर हैं। वो दर्शकों के बीच ‘लल्ली’ के नाम से भी जानी जाती हैं। भारती ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे कॉमेडी शोज में काम किया। जिनमें कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं। इसके अलावा भारती को झलक दिखला जा और नच बलिए जैसे रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है। बता दें कि भारती ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की थी।