Ied Recovered From Santro Car In Avigund Rajpora Area Of South Kashmir Pulwama District – जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसी आतंकी साजिश नाकाम, राजपोरा में कार से आईईडी बरामद




इसी कार से मिला आईईडी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसी आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा जिले के अविगुंड राजपोरा इलाके में एक सैंट्रो गाड़ी में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। 

फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वायड ने इसे डिफ्यूज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलवामा के रजपुरा रोड पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी इस कार को चला रहा था। 

पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने शक होने पर इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस पर आतंकी ने फायरिंग की और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल केस को NIA को सौंपा जा रहा है। 

सुरक्षाबलों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें आईईडी मिला। फिलहाल बम डिस्पोजजल स्क्वायड ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। जांच करने पर सामने आया है कि सफेद रंग की सैंट्रो कार पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगी थी। कार पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगी है। जो कि कठुआ की रजिस्टर्ड थी। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में आतंकी हमला हुआ था। यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।
इसमें भी इसी तरह की कार का इस्तेमाल किया गया था। गाड़ी में बम रखा और उसे CRPF के काफिले में घुसा दिया था। आतंकी हमले में करीब 45 जवान शहीद हो गए थे।
 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसी आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा जिले के अविगुंड राजपोरा इलाके में एक सैंट्रो गाड़ी में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। 

फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वायड ने इसे डिफ्यूज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलवामा के रजपुरा रोड पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी इस कार को चला रहा था। 

पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने शक होने पर इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस पर आतंकी ने फायरिंग की और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल केस को NIA को सौंपा जा रहा है। 

सुरक्षाबलों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें आईईडी मिला। फिलहाल बम डिस्पोजजल स्क्वायड ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। जांच करने पर सामने आया है कि सफेद रंग की सैंट्रो कार पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगी थी। कार पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगी है। जो कि कठुआ की रजिस्टर्ड थी। 






Source link

Leave a comment