Matthew Mcconaughey And His Wife Camila Alves Donates 1,10,000 Masks To Texas Hospitals – ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मैथ्यू मैककोनाघी ने पत्नी संग मिलकर अमेरिका के अस्पतालों को दान किए एक लाख से अधिक मास्क




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 27 May 2020 09:55 AM IST

मैथ्यू मैककोनाघी अपनी पत्नी कैमिला एल्वेस के साथ
– फोटो : इंस्टाग्राम

ख़बर सुनें

अमेरिकन फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर और प्रोड्यूसर तथा ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मैथ्यू मैककोनाघी ने अपनी पत्नी कैमिला एल्वेस मैककोनाघी के साथ मिलकर एक लाख दस हजार फेस मास्क दान किए हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”मैं और कैमिला टैक्सास के ग्रामीण अस्पतालों में इन मास्क को पहुंचाने जा रहे हैं।” इस तस्वीर में मैथ्यू को मास्क और हेडगियर में देखा जा सकता है। साथ में उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी मैथ्यू ने टैक्सास के अस्पतालों में 80 हजार मास्क दान किए थे।

कोविड-19 से निपटने के लिए हॉलीवुड स्टार्स हर संभव मदद कर रहे हैं। रॉयन रेनॉल्ड्स और ब्लेक लिवेली ने भी न्यूयॉर्क के अस्पतालों को 4 लाख डॉलर्स दान किए थे।

याद दिला दें कि मैथ्यू मैककोनाघी चैरिटी कामों के लिए जाने जाते हैं।इससे पहले उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद की थी। मैथ्यू ने ओबीआर संस्था से खुद को जोड़ा है, जो कि दान के लिए जानी जाती है। 
 

अमेरिकन फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर और प्रोड्यूसर तथा ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मैथ्यू मैककोनाघी ने अपनी पत्नी कैमिला एल्वेस मैककोनाघी के साथ मिलकर एक लाख दस हजार फेस मास्क दान किए हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”मैं और कैमिला टैक्सास के ग्रामीण अस्पतालों में इन मास्क को पहुंचाने जा रहे हैं।” इस तस्वीर में मैथ्यू को मास्क और हेडगियर में देखा जा सकता है। साथ में उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी मैथ्यू ने टैक्सास के अस्पतालों में 80 हजार मास्क दान किए थे।

कोविड-19 से निपटने के लिए हॉलीवुड स्टार्स हर संभव मदद कर रहे हैं। रॉयन रेनॉल्ड्स और ब्लेक लिवेली ने भी न्यूयॉर्क के अस्पतालों को 4 लाख डॉलर्स दान किए थे।

याद दिला दें कि मैथ्यू मैककोनाघी चैरिटी कामों के लिए जाने जाते हैं।इससे पहले उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद की थी। मैथ्यू ने ओबीआर संस्था से खुद को जोड़ा है, जो कि दान के लिए जानी जाती है। 
 






Source link

Leave a comment