बीबीसी हिंदी, Updated Sun, 24 May 2020 11:41 AM IST
भारतीय सिनेमा का इतिहास काफी लंबा है। सिनेमा के इस इतिहास को स्वर्णिम करने में कई लोगों का अहम योगदान भी है। ऐसे ही एक अभिनेता थे सुनील दत्त, जिन्होंने 25 मई 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन सिनेमा और उनके चाहने वाले कभी सुनील को भुला न पाएंगे। वैसे तो सुनील दत्त के बारे में कई किस्से और बातें आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनील दत्त ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिसका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है।
दरअसल भारत में एक ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने रिकॉर्ड बनाया क्योंकि उस फिल्म में एक ही एक्टर था। वो एक्टर थे सुनील दत्त, जो फिल्म ‘यादें’ के निर्माता- निर्देशक भी थे। ये फिल्म 1964 में रिलीज हुई और ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी। फिल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है- वर्ल्ड्स फर्स्ट वन एक्टर मूवी।