एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 23 May 2020 07:53 AM IST
‘मालगुडी डेज’… इस धारावाहिक का नाम लेते ही इसकी मधुर बांसुरी की धुन अपने आप ही कानों में गूंजने लगती है। फिर अचानक ही दूसरी आवाज आती है ‘स्वामी’। ये नाम आते ही एक छवि आंखों के सामने आती है। एक छोटा बच्चा महज आठ या नौ साल का। जो धोती- कुर्ता पहने हुए है, उसके ऊपर एक ब्लेजर और सिर पर टोपी। इसके तुरंत बाद फिर कानों में गूजने लगता है ‘स्वामी मेरे सपनों को पूरा करेगा’।