Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 20 Day Fifty Seven Of Lockdown Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh – Coronavirus In India Live Updates: पुणे में पिछले 24 घंटे में 193 नए पॉजिटिव मामले, झारखंड में शराब हुई महंगी




फ्रांस में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करती महिला स्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : PTI

खास बातें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01139 हो गई है। इनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

01:47 AM, 20-May-2020

तेलंगाना: 42 नए मामले सामने आए

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1634 हो गई है, जिसमें 1011 ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं, 585 सक्रिय मामले हैं और 38 लोगों की अब तक मौत हुई है।

01:45 AM, 20-May-2020

इंदौर में कोरोना के 78 नए मामले

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के लिए 78 नए मामले सामने आए हैं। जिले में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 2715 हो गई है। जिले में मरने वालों की संख्या 105 है। -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला

01:44 AM, 20-May-2020

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के दौरान यवतमाल (महाराष्ट्र) में सड़क दुर्घटना में हुई राज्य की दो महिला मजदूरों की मौत के बाद मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

01:41 AM, 20-May-2020

आईसीएमआर ने जारी किए संशोधित दिशा-निर्देश

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कोविड-19 के लिए TrueNat परीक्षण के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

01:38 AM, 20-May-2020

झारखंड में शराब महंगी

झारखंड में 19 मई 2020 से भारत में बनने वाली विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर 75 फीसदी मूल्य वर्धित कर (वैट) चुकाना होगा। इससे पहले कर की दर को बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया था।

01:35 AM, 20-May-2020

मध्यप्रदेश: इन शहरों में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

मध्यप्रदेश सरकार ने जानकारी दी है कि उज्जैन, इंदौर, भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर, खंडवा, देवास, मंदसौर, नीमच, धार और कुक्षी में शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 20 मई से शराब की बिक्री शुरू होगी।

01:32 AM, 20-May-2020

बहरीन से हैदराबाद आए 175 भारतीय

वंदे भारत मिशन के तहत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहरीन से 175 भारतीय यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस (IX 890) की उड़ान उतरी।

01:10 AM, 20-May-2020

भारत में कोरोनाः पुणे में पिछले 24 घंटे में 193 नए पॉजिटिव मामले, झारखंड में शराब हुई महंगी

असम में तीन और नए मामले
असम के सुरसजाई पृथकवास केंद्र में कोरोना से संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है। – हिमंत बिस्वा शर्मा, मंत्री

यहां पढ़ें 19 मई (मंगलवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment