न्यूज डेस्क, अमर उजाला, यवतमाल/ महोबा
Updated Tue, 19 May 2020 08:25 AM IST
महाराष्ट्र में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई है
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
सार
- यवतमाल में मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई।
- चार मजदूरों की मौत और 15 घायल हो गए हैं।
- यूपी के महोबा में प्रवासी मजदूरों का ट्रक पलटा, तीन महिलाओं की मौत
विस्तार
Maharashtra: 4 migrant workers killed, 15 injured after a bus they were travelling in crashed into a truck, in Yavatmal, early morning today. The bus was travelling from Solapur to Jharkhand. pic.twitter.com/kEURdmqTOx
— ANI (@ANI) May 19, 2020
प्रवासी मजदूरों का ट्रक पलटा, तीन महिलाओं की मौत
वहीं दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रहा एक ट्रक सोमवार देर रात झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर महोबा जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए।
बताया गया कि ट्रक में 25 प्रवासी मजदूर सवार थे। पुलिस ने घायलों को पीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सीधा कराकर हटवाया, जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकी।
बताया गया कि ट्रक का पीछे का बायां पहिया फटने के कारण दुर्घटना हुई। 25 प्रवासी मजदूर ट्रक से दिल्ली से महोबा आ रहे थे। ट्रक महुआ मोड़ के पास रात 9:15 बजे पहुंचा। तभी उसका पिछला पहिया फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर खाई में जाकर पलट गया।
प्रवासी मजदूर उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों में महोबा के ग्राम चक्का निवासी पुष्पा, हीरा और संतोषी शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार वहां पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।