Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 14 Day Fifty One Of Lockdown Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh – Coronavirus In India Live Updates: इंदौर में 131 नए संक्रमित, देशभर में 74281 मामले और 2415 की मौत




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 14 May 2020 01:01 AM IST

खास बातें

श्रमिक स्पेशल और राजधानी स्पेशल चलाने के बाद रेलवे अब देश भर में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। यह ट्रेनें आगामी 22 मई से चलेंगी जबकि इसके लिए 15 मई से बुकिंग शुरू होगी। वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,281 हो गई है, जिनमें 47,480 सक्रिय हैं, 24,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2415 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…

लाइव अपडेट

12:55 AM, 14-May-2020

इंदौर में 131 नए संक्रमित

मध्य प्रदेश: इंदौर में 13 मई को 131 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 2238 हो गए हैं। वहीं एक और मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।

12:43 AM, 14-May-2020

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों की घर वापसी जारी

  • वंदे भारत मिशन के तहत 244 भारतीयों को लेकर वाशिंगटन डीसी से दिल्ली के लिए एक विशेष विमान रवाना हुआ है। अमेरिका में भारत के उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू के मुताबिक ये पहले चरण का चौथा विमान था, अभी तीन विमान और जाएंगे। उनके पास 28000 लोगों ने पंजीकरण करवाया है, उनके दूसरे चरण का इंतजार है।
  • कुवैत से 177 भारतीय विशेष विमान से अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। 

12:11 AM, 14-May-2020

भारत में कोरोना: इंदौर में 131 नए संक्रमित, देशभर में 74281 मामले और 2415 की मौत

दिल्ली: शाहदरा के एक इलाके, दिलशाद गार्डन के पॉकेट्स (जे, के और एल) और पुरानी सीमापुरी के जी, एच और जे ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल 79 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।

यहां पढ़ें 13 मई (बुधवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment