पूरे विश्व में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस खतरनाक जानलेवा वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,91,693 पहुंच गया है,वहीं संक्रमितों की संख्या 4,324,327 हो गई है। इस संकट के दौर में अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। अर्थव्यवस्था की बात करें तो लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां डूबने की कगार पर आ गईं हैं तो वहीं कुछ कंपनियां इस दौर में भी परिचालन करने में सक्षम है।
इस कड़ी में ड्रग, ग्रॉसर्स, टेक संबंधित कंपनियां कोरोना संकट के दौरान भी अच्छा व्यवसाय कर रही है। वहीं Microsoft की क्लाउड सेवाओं की बिक्री आसमान छू रही हैं। निन्टेंडो के “एनिमल क्रॉसिंग” गेम खेलने वालों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।
लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो डूबने की कगार पर आ गईं हैं। इनके प्रोडक्ट्स की मांग में भारी गिरावट आई है। इस कड़ी में एयरलाइंस, वस्तु निर्माता, होटल और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर संकट गहरा गया है।
- इन कंपनियों को भारी मुनाफा
गूगल के पैरेंट अल्फाबेट और फेसबुक ने कहा कि मार्च में विज्ञापन बिक्री में तेजी आई थी। लेकिन इन दोनो कंपनियों को मुनाफे में वॉल स्ट्रीट से आगे निकलने की उम्मीद थी। फिर भी इन कंपनियों ने पहली तिमाही में 41.2 बिलियन डॉलर और 17.7 बिलियन डॉलर का राजस्व हासिल किया जो कि काफी अच्छा रहा। Microsoft के क्लाउड सेवाओं की मांग काफी बढ़ गई। कंपनी ने बताया कि उसके पास अब 75 मिलियन दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सभी कंपनिया समाजिक दूरी का पालन कर रही है। और अधिकतर कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है। इनके उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन ही होती हैं और इसी वजह से वर्क फ्रोम से इनके व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। नेटफ्लिक्स (NFLX) ने जनवरी और मार्च के बीच 16 मिलियन ग्राहक जोड़े जो कि 2019 में हुए लाभ की तुलना में दोगुना से अधिक है।
कुछ कंपनियों को भारी घाटा का सामना करना पड़ रहा है। इनके प्रोडक्ट्स की मांग में भारी गिरावट आई है। इस कड़ी में एयरलाइंस, वस्तु निर्माता, होटल और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर संकट गहरा गया है।
दुनिया की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी डिजनी और दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन मैरियट समेत टाइटन्स के थीम पार्क और फिल्म थिएटर बंद होने के कारण मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। मैरियट के सीईओ अर्ने सोरेनसन ने सोमवार को विश्लेषकों को बताया कि लगभग सभी क्षेत्रों के व्यवसाय में गिरावट दर्ज की जा रही हैऔर इसकी भारपाई रातो-रात नहीं होने वाली है। इससे उबरने में काफी समय लग सकता है।
2020 के पहले तीन महीनों के दौरान डिजनी को लगभग 91% का मुनाफा हुआ। लेकिन लॉकडाउन के बाद थीम पार्कों और रिसॉर्ट्स को बंद करना पड़ा जिससे इन्हें घाटा का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले बॉडी बिल्डर्स की पसंदीदा मानी जाने वाली गोल्ड जिम का व्यवसाय भी चौपट होने के कगार पर है। कंपनी ने बैंक्रप्टसी प्रॉटेक्शन फाइल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इस कदम से उसके स्वामित्व वाली 30 जिम बंद हो जाएगी। कंपनी दुनियाभर में 700 से अधिक जिम चलाती है और लोग इसकी सेवा को काफी पसंद करते हैं।
कंपनी के सीईओ एडम जिटसिफ ने वीडियो बयान में कहा, ‘कोरोना वायस लॉकडाउन की वजह से हमारा व्यवसाय बुरी तरह चौपट हुआ है जिसके लिए हमें तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत थी, ताकि हम फिर से इस संकट से उबर सकें।’
सार
- ड्रग, ग्रॉसर्स, टेक संबंधित कंपनियां कोरोना संकट के दौर में भी अच्छा कर रही हैं
- एयरलाइंस, वस्तु निर्माता, होटल और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर संकट गहराया
- माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाओं की बिक्री आसमान छू रही हैं
- होटल एवं एयरलाइंस के व्यवसाय को भारी घाटा सहना पड़ रहा है
विस्तार
पूरे विश्व में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस खतरनाक जानलेवा वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,91,693 पहुंच गया है,वहीं संक्रमितों की संख्या 4,324,327 हो गई है। इस संकट के दौर में अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। अर्थव्यवस्था की बात करें तो लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां डूबने की कगार पर आ गईं हैं तो वहीं कुछ कंपनियां इस दौर में भी परिचालन करने में सक्षम है।
इस कड़ी में ड्रग, ग्रॉसर्स, टेक संबंधित कंपनियां कोरोना संकट के दौरान भी अच्छा व्यवसाय कर रही है। वहीं Microsoft की क्लाउड सेवाओं की बिक्री आसमान छू रही हैं। निन्टेंडो के “एनिमल क्रॉसिंग” गेम खेलने वालों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।
लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो डूबने की कगार पर आ गईं हैं। इनके प्रोडक्ट्स की मांग में भारी गिरावट आई है। इस कड़ी में एयरलाइंस, वस्तु निर्माता, होटल और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर संकट गहरा गया है।
- इन कंपनियों को भारी मुनाफा
गूगल के पैरेंट अल्फाबेट और फेसबुक ने कहा कि मार्च में विज्ञापन बिक्री में तेजी आई थी। लेकिन इन दोनो कंपनियों को मुनाफे में वॉल स्ट्रीट से आगे निकलने की उम्मीद थी। फिर भी इन कंपनियों ने पहली तिमाही में 41.2 बिलियन डॉलर और 17.7 बिलियन डॉलर का राजस्व हासिल किया जो कि काफी अच्छा रहा। Microsoft के क्लाउड सेवाओं की मांग काफी बढ़ गई। कंपनी ने बताया कि उसके पास अब 75 मिलियन दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सभी कंपनिया समाजिक दूरी का पालन कर रही है। और अधिकतर कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है। इनके उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन ही होती हैं और इसी वजह से वर्क फ्रोम से इनके व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। नेटफ्लिक्स (NFLX) ने जनवरी और मार्च के बीच 16 मिलियन ग्राहक जोड़े जो कि 2019 में हुए लाभ की तुलना में दोगुना से अधिक है।
कुछ कंपनियों को भारी घाटा का सामना करना पड़ रहा है। इनके प्रोडक्ट्स की मांग में भारी गिरावट आई है। इस कड़ी में एयरलाइंस, वस्तु निर्माता, होटल और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर संकट गहरा गया है।
दुनिया की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी डिजनी और दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन मैरियट समेत टाइटन्स के थीम पार्क और फिल्म थिएटर बंद होने के कारण मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। मैरियट के सीईओ अर्ने सोरेनसन ने सोमवार को विश्लेषकों को बताया कि लगभग सभी क्षेत्रों के व्यवसाय में गिरावट दर्ज की जा रही हैऔर इसकी भारपाई रातो-रात नहीं होने वाली है। इससे उबरने में काफी समय लग सकता है।
2020 के पहले तीन महीनों के दौरान डिजनी को लगभग 91% का मुनाफा हुआ। लेकिन लॉकडाउन के बाद थीम पार्कों और रिसॉर्ट्स को बंद करना पड़ा जिससे इन्हें घाटा का सामना करना पड़ रहा है।
मशहूर गोल्ड जिम का व्यवसाय हुआ चौपट
इससे पहले बॉडी बिल्डर्स की पसंदीदा मानी जाने वाली गोल्ड जिम का व्यवसाय भी चौपट होने के कगार पर है। कंपनी ने बैंक्रप्टसी प्रॉटेक्शन फाइल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इस कदम से उसके स्वामित्व वाली 30 जिम बंद हो जाएगी। कंपनी दुनियाभर में 700 से अधिक जिम चलाती है और लोग इसकी सेवा को काफी पसंद करते हैं।
कंपनी के सीईओ एडम जिटसिफ ने वीडियो बयान में कहा, ‘कोरोना वायस लॉकडाउन की वजह से हमारा व्यवसाय बुरी तरह चौपट हुआ है जिसके लिए हमें तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत थी, ताकि हम फिर से इस संकट से उबर सकें।’