ख़बर सुनें
देश के औद्योगिक उत्पादन में मार्च महीने में 16.7 प्रतिशत की गिरावट आई। लॉकडाउन के कारण मुख्य रूप से खनन, विनर्माण और बिजली क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन घटा है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले साल मार्च महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च 2020 से देशव्यापी बंद लागू किया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े के अनुसार मार्च 2020 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 20.6 फीसदी घटा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 3.1 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
बिजली उत्पादन में आलोच्य महीने में 6.8 फीसदी की गिरावट आई जबकि मार्च 2019 में इसमें 2.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार खनन क्षेत्र का उत्पादन इस साल मार्च में एक साल पहले के स्तर पर स्थिर रहा जबकि एक वर्ष पहले इसी महीने में इसमें 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी। आईआईपी में पिछले वित्त वर्ष में 0.7 फीसदी की गिरावट आई जबकि 2018-19 में इसमें 3.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
Rất đúng với trải nghiệm cá nhân của mình.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Các danh mục trên web được bố trí hợp lý, dễ nhìn.
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!