न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 11 May 2020 10:46 AM IST
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ है। 1998 में 11 मई को भारत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पांच परमाणु परीक्षणों में से पहले का सफल परीक्षण किया था।
प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट करते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हमारा देश उन सभी लोगों को सलाम करता है जो प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल दूसरे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कर रहे हैं। हम इस दिन 1998 में हमारे वैज्ञानिकों द्वारा हासिल की गई असाधारण उपलब्धि को याद करते हैं। यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था।’
उन्होंने कहा कि 1998 का पोखरण परीक्षण यह भी दिखाता है कि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व क्या बड़े बदलाव ला सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज प्रौद्योगिकी दुनिया को कोविड-19 से मुक्त कराने के प्रयासों में कई की मदद कर रहा है। मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूं जो कोरोना वायरस को हराने के रास्ते तलाशने में अनुसंधान और नवोन्मेष के अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मानव जाति धरती को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जारी रखेगी।
Today, technology is helping many in the efforts to make the world free from COVID-19. I salute all those at the forefront of research and innovation on ways to defeat Coronavirus. May we keep harnessing technology in order to create a healthier and better planet: PM Modi https://t.co/n0CgiDpZsw
— ANI (@ANI) May 11, 2020