Senior Bjd Leader And Wodc Chairman Subhas Chauhan Passed Away – वरिष्ठ बीजद नेता सुभाष चौहान का निधन, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया शोक




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Updated Sun, 10 May 2020 04:18 PM IST

ख़बर सुनें

बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेका और पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद के चेयरमैन सुभाष चौहान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 54 साल के थे। चौहान के परिजनों ने बताया कि उनका लीवर की बीमारी का इलाज चल रहा था और रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय तक करीबी सहयोगी रहे चौहान बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक भी रहे थे। हालांकि, 2019 के आम चुनाव में उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ते हुए बीजद से जुड़ गए थे। चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने शोक जताया। 

पटनायक ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए चौहान के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चौहान की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम और स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनके जाने से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है। 

बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेका और पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद के चेयरमैन सुभाष चौहान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 54 साल के थे। चौहान के परिजनों ने बताया कि उनका लीवर की बीमारी का इलाज चल रहा था और रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय तक करीबी सहयोगी रहे चौहान बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक भी रहे थे। हालांकि, 2019 के आम चुनाव में उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ते हुए बीजद से जुड़ गए थे। चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने शोक जताया। 

पटनायक ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए चौहान के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चौहान की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम और स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनके जाने से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है। 




Source link

Leave a comment