ख़बर सुनें
धार्मिक भेदभाव वाले विज्ञापन छपवाने को लेकर चेन्नई के एक बेकरी मालिक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, इस बेकरी मालिक ने अपने प्रोडक्ट को लेकर एक विज्ञापन छपवाया था।
उस विज्ञापन में उसने सभी जानकारी के साथ ये भी लिखवाया कि ये सभी चीजें ऑर्डर पर जैन धर्म के स्टाफ बनाते हैं। इन्हें किसी मुस्लिम कर्मचारियों द्वारा नहीं बनाया जाता। इस धार्मिक भेदभाव वाले विज्ञापन प्रचारित करने के आरोप में बेकरी के मालिक को गिरफ्तार किया गया।
मामबलम पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यह विज्ञापन कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ था। कई जगहों से ऐसी भी खबरें भी आईं कि लोग मुस्लिम समुदाय की दुकानों और ठेलों से सामान लेने से मना कर रहे हैं।