अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Tue, 05 May 2020 10:21 PM IST
ख़बर सुनें
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछले साल अगस्त से पीएसए के तहत हिरासत में ही हैं।
आपको बता दें कि अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके घर शिफ्ट करने कर दिया गया था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उनको नजरबंद किया गया था। इसके बाद उन्हें जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में ले लिया गया था।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया था। उन पर लगा जनसुरक्षा कानून (पीएसए) हटाकर रिहाई का आदेश जारी किया गया था। वहीं 13 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया था।