Gulshan Kumar Was Shot Dead As He Came Out Of A Shiva Temple In Mumbai Underworld Gangster Dawood Ibrahim – मंदिर के बाहर इस वजह से गुलशन कुमार पर दागी गईं थी गोलियां, जानिए क्या हुआ था उस दिन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 05 May 2020 09:16 AM IST

5 मई 1956 दिन बेहद खास है। ये वो दिन था जब संगीत की दुनिया का सरताज इस दुनिया में आया था। गुलशन कुमार ने संगीत की दुनिया में जितना नाम कमाया शायद आज किसी के नसीब में न हो। इसी शोहरत की बदौलत वह कहे गए कैसेट किंग। लशन कुमार शुरुआती समय में अपने पिता के साथ जूस की दुकान चलाते थे। इसके बाद ये काम छोड़ उन्होंने दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोली जहां वो सस्ते में गानों की कैसेट्स बेचते थे। यही से शुरू हुआ वो सफर आज तक जारी है।




Source link

Leave a comment