न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Updated Tue, 05 May 2020 09:01 AM IST
शहीद कर्नल आशुतोष को विदाई देते परिजन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर श्रीनगर से देर रात जयपुर पहुंचा। इसके बाद मंगलवार सुबह जयपुर में उन्हें परिजन अंतिम नम आंखों से विदाई दे रहे हैं। कर्नल आशुतोष शर्मा आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को शहीद हो गए थे। वे 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे।
#WATCH Wreath laying ceremony of Col. Ashutosh Sharma at Jaipur Military Station. He was the commanding officer of the 21 Rashtriya Rifles unit. He lost his life in action during Handwara encounter in Jammu and Kashmir#Rajasthan pic.twitter.com/kym8grYCEx
— ANI (@ANI) May 5, 2020