Coronavirus World Live Updates Hindi News Covid 19 4th May Positive Cases And Death Toll Increased In America, Italy Spain France Iran Pakistan – Corona World Live: फ्रांस में 306 लोगों की मौत, आंकड़ा 25 हजार पहुंचा




दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

सार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 48 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 35 लाख 66 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 11 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 68 हजार को पार कर गई है और 11 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

फ्रांस में 306 लोगों की मौत, आंकड़ा 25 हजार पहुंचा

  • फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी के कारण सोमवार को 306 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में मौत का आंकड़ा 25 हजार पहुंच गया। 

पाकिस्तान में 694 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 20, 884 पहुंचा

  • पाकिस्तान में सोमवार को 694 नए मामले दर्ज किए गए। इसकी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20,884 हो गया है। कोरोना महामारी के कारण देश में 476 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। 
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कुल संक्रमित मरीजों में से पंजाब से 7646 मामले, सिंध से 7882, खैबर-पख्तूनख्वा से 3288, बलूचिस्तान से 1218, इस्लामाबाद से 415, गिलगित-बाल्टिस्तान से 364 मामले शामिल हैं।

पाकिस्तान में 40 पत्रकार और 500 से अधिक मेडिकल स्टाफ संक्रमित

  • एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पाकिस्तान में अब तक 500 से अधिक मेडिकल स्टाफ और 40 पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 250 डॉक्टर्स और 110 नर्स सहित 503 मेडिकल स्टाफ अस्पताल में इलाज करने के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए। अधिकांश संक्रमित स्टाफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पांच डॉक्टर समेत 13 मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई।

इटली में 49.4 फीसदी अधिक मौतें हुई

  • आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देशभर में पिछले पांच साल में इतनी मौतें नहीं हुई जितनी कि इटली में मार्च के महीने में हुई। इटली में 49.4 फीसदी अधिक मौतें हुई हैं।

स्पेन में छह हफ्ते में रोजाना मौत का आंकड़ा सबसे कम

  • स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस से 164 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है जो पिछले छह हफ्ते में रोजाना होने वाली मौतों का लगातार दूसरा सबसे कम आंकड़ा है। 
  • देश में कोरोना वायरस से अब तक 25,428 लोगों की मौत हो गई है। ये आंकड़े देश के लिए राहत देने वाले हैं जहां सात हफ्तों से कड़ा लॉकडाउन लागू है और चार चरणों में लगे लॉकडाउन में सोमवार को राहत दी गई।
  • लोग बाल कटाने, बाहर से खाना लाने जैसी गतिविधियों के लिए पहली बार सड़कों पर निकले। कई छोटी दुकानें अब भी बंद हैं और व्यवसायी सरकार की तरफ से रविवार को घोषित स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई संबंधी कड़े आदेशों का पालन करने की तैयारी कर रहे हैं। सार्वजनिक परिवहन में मास्क अनिवार्य है और सरकार 1.4 करोड़ मास्क बड़े परिवहन केंद्रों पर वितरित कर रही है।

मलयेशिया में लॉकडाउन समाप्त होने से पहले खुले कुछ कारोबार

  • मलयेशिया में लॉकडाउन समाप्त होने से पहले कई कारोबारों का फिर खुलना शुरू हो गया है।
  • प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासिन की सरकार की कोशिश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और अर्थव्यवस्था को फिर से चालू करने के बीच संतुलन बनाने की है।
  • हालांकि इसे लेकर आम राय बंटी हुई है। एक धड़े का मानना है कि कारोबारी गतिविधियां अचानक से शुरू करने पर वायरस का नए सिरे से प्रसार शुरू हो सकता है।
  • देश के 13 में से नौ राज्यों ने कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू करने से या तो मना कर दिया है या कारोबार करने वाली कंपनियों की सीमित सूची बनाई है। इन नौ राज्यों में देश का सबसे समृद्ध राज्य सेलनगोर भी शामिल है।
  • देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में हाल के दिनों में तेजी से गिरावट देखने को मिली। लेकिन सप्ताहांत पर 227 नए मामले आने से चिंता फिर बढ़ गई है।
  • मलयेशिया में कोरोना वायरस के 6,298 मामलों और 105 मौत की पुष्टि हो चुकी है।

सिंगापुर में 4800 भारतीय कोरोना संक्रमित

  • सिंगापुर में लगभग लगभग 4,800 भारतीय नागरिक, जिनमें से अधिकांश विदेशी श्रमिकों के साथ रह रहे हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • सिंगापुर में भारतीय भारतीय उच्च आयुक्त ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शीर्ष चीनी स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना के लौटने का अंदेशा

  • चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को आगाह किया कि देश में कोरोना वायरस के लौटने का खतरा बरकरार है क्योंकि बीते दो हफ्तों में प्रांत-स्तरीय 10 क्षेत्रों में इनके प्रसार के स्थानीय स्तर पर नए मामले सामने आए हैं।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई। ये तीनों मामले विदेश से चीन पहुंचे थे।
  • इसके अलावा 13 ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। इन मामलों में दो विदेश से आए थे।
  • एनएचसी ने कहा कि रविवार तक 962 उन मामलों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा था। इनमें 98 मामले विदेश से आए हैं।
  • चीन की मुख्यभूमि में रविवार तक कोरोना वायरस के 82,880 मामले थे, जिनमें से 481 का अब भी इलाज चल रहा है।

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया

  • न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया। यह संकेत है कि देश की वायरस को खत्म करने की कोशिश की रणनीति काम कर रही है।
  • मध्य मार्च के बाद यह पहली बार हुआ है कि देश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है।
  • स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि आंकड़े स्पष्ट रूप से उत्साहवर्धक हैं और जश्न मनाने की वजह हैं, लेकिन इस हफ्ते के अंत तक यह मालूम नहीं चलेगा कि क्या समुदायिक रूप से नए मामले आना जारी रहेंगे ?
  • महामारी के प्रकोप बाद न्यूजीलैंड ने अपनी सीमाएं सील कर दी थीं और महीने भर के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था।

चीन ने चिकित्सीय सामग्रियों की जमाखोरी करने के चलते छिपाई कोरोना वायरस की भयावहता- अमेरिका

  • अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप के पैमाने और बीमारी के अति संक्रामक होने की बात इसलिए गोपनीय रखी ताकि वह इससे निपटने के लिए जरूरी चिकित्सीय आपूर्तियों को जमा कर रख सके। खुफिया दस्तावेजों में यह जानकारी सामने आई है।
  • एजेंसी को प्राप्त हुए गृह सुरक्षा मंत्रालय के चार पन्नों वाले दस्तावेज के मुताबिक चीन के नेताओं ने जनवरी की शुरुआत में दुनिया से वैश्विक महामारी की गंभीरता जानबूझकर छिपाई। 
  • यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब ट्रंप प्रशासन लगातार चीन की आलोचना कर रहा है।
  • विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने रविवार को कहा कि बीमारी के प्रसार के लिए चीन जिम्मेदार है और उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

अमेरिका: 24 घंटे में 1450 की मौत

  • जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1450 लोगों की मौत हो गई है।
  • इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार शाम साढ़े आठ बजे तक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 लाख 50 हजार मामले सामने आ चुके थे। इनमें से 67674 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ट्रंप बोले- साल अंत तक अमेरिका बना लेगा वैक्सीन

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि 2020 के अंत तक कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बना लेंगे।

यहां पढ़ें 03 मई (रविवार) के सभी अपडेट्स




Source link

Leave a comment