Coronavirus Outbreak Bollywood Junior Actors Thanks To Salman Khan For Their Help In Lockdown – मदद के लिए फिर आगे आए सलमान खान, 45 कलाकारों के बैंक खातों में पहुंचाए इतने हजार रुपये




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 02 May 2020 05:16 PM IST

लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए सिनेमा के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की मदद करने के बाद अब हिंदी सिनेमा के दबंग खान सलमान टीवी और फिल्मों में काम करने वाले खास कलाकारों की मदद करने के लिए सामने आए हैं। उन्होंने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के अंतर्गत आने वाले 45 कलाकारों के बैंक खातों में सीधे तीन तीन हजार रुपये सहायता के तौर पर दान दिए हैं। बदले में सलमान की इस रहमदिली पर सभी कलाकारों ने उनका आभार माना है। 




Source link

Leave a comment