अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 01 May 2020 04:35 PM IST
अपने दोस्तों के बीच चिंटू या चिंटू जी के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने गत बृहस्पतिवार को दुनिया तो छोड़ ही दी, साथ ही वह छोड़ गए अपने दोस्तों को गहरे शोक में। हिंदी फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके कलाकारों और उनके करीबियों के साथ उनके अलग-अलग किस्से और यादें हैं। महादुख की इस घड़ी में उनके दोस्तों ने अपने दुख को और ऋषि के प्रति अपने प्यार को कुछ इस तरह व्यक्त किया।