Rishi Kapoor Irrfan Khan Died Divya Bharti To Smita Patil 12 Celebrities Death Shocked Everyone – ऋषि-इरफान ही नहीं इन 12 सितारों के अचानक निधन से भी हिल गया था बॉलीवुड, पसर गया था सन्नाटा




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 30 Apr 2020 08:22 PM IST

इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन की खबर ने हर उस शख्स को झंझोर कर रख दिया है जो सिनेमाजगत का प्रेमी है। इन दोनों की अचानक आई मौत की खबर से बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। साथ ही साथ हैरान भी है। ऋषि और इरफान दोनों का ही अंतिम संस्कार हो चुका है, बावजूद इसके यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब ये दोनों बेहतरीन कलाकार इस दुनिया में नहीं हैं। हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है कि किसी सितारे की निधन से बॉलीवुड सकते में हैं। जानिए ऐसे कलाकारों के बारे में जिनकी मौत की खबर ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। 




Source link

Leave a comment