These 20 Actresses Debuted With Rishi Kapoor Some In Oblivion – इन 20 अभिनेत्रियों ने ऋषि कपूर के साथ किया डेब्यू, कुछ अब भी मौजूद तो कुछ गुमनामी में




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Thu, 30 Apr 2020 08:37 PM IST

वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर आज हिंदी सिनेमा को शोक में डूबा छोड़ गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने पीछे छोड़े हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो शायद आने वाले समय में किसी भी अभिनेता के लिए छू पाना भी मुश्किल हो। उनमें से एक है सबसे ज्यादा नई अभिनेत्रियों को सिनेमा में उनकी शुरुआत करवाना। इनमें से कुछ अभिनेत्रियां 21वीं सदी में भी लगातार फिल्मों में सक्रिय रहीं और कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो गईं। आज हम आपको बताते हैं ऐसी 20 अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने फिल्मों में अपनी शुरुआत ऋषि कपूर के साथ की।




Source link

Leave a comment