Ramanand Sagar Ramayan Sita Aka Deepika Chikhalia Reveals About Doordarshan Show – Ramayan: ‘सीता’ के लिए ऐसे हुआ था दीपिका का चयन, जानिए क्यों सबको स्क्रीन नेम से बुलाते थे रामानंद सागर




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 28 Apr 2020 07:59 AM IST

वो साल 1988 के गर्मी और उमस भरे दिन थे। पूरे देश पर रामायण का खुमार देखने को मिलता था। उस वक्त रामायण देश का सबसे चर्चित टीवी सीरियल बन चुका था। लोग राम, सीता और लक्ष्मण को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। एक बार फिर रामायण के लिए दर्शकों का वही प्यार देखने को मिल रहा है। रामायण की दोबारा शुरुआत के साथ ही अमर उजाला आपको शो से जुड़े किस्से बता रहा है। ऐसे में इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हैं और आपको बताते हैं रामायण से जुड़े कुछ और किस्से।




Source link

Leave a comment