एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 28 Apr 2020 07:59 PM IST
बॉलीवुड की सास बहू की जोड़ी के बारे में जब भी बात होती है तो सबसे पहले जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लिया जाता है। दोनों की जोड़ी है ही इतनी कमाल। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। तभी से ऐश्वर्या अपनी मैरिड लाइफ का भरपूर आनंद लेती हैं। हाल ही में जया बच्चन और ऐश्वर्या के बीच अनबन की बातें सामने आई थीं। लेकिन ये सभी केवल कोरी अफवाह ही साबित हुई थीं। अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या जया बच्चन की बातें सुनकर रोती हुई नजर आ रही हैं।