अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Mon, 27 Apr 2020 01:35 PM IST
हिंदी सिनेमा के पहले काउब्वॉय यानी कि अभिनेता फिरोज खान को भारतीय सिनेमा में उनके स्टाइल के लिए जाना जाता है। जब इन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा, उसके बाद फिल्मों के अभिनेताओं की स्टाइल और अभिनेत्रियों के कपड़े पहनने का ढंग बदल गया। एक तरह से कहा जाए तो फिरोज खान ने हिंदी सिनेमा को मॉडर्न बना दिया। वह खुद तो इतने स्टाइलिश थे ही, अपने आसपास के सभी लोगों को भी वह स्टाइलिश बना दिया करते थे। अपने काम के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीत चुके शानदार अभिनेता के आज हम कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में बताते हैं।